Thursday, April 17, 2014

Before you cast your vote I wanna share my thought!

Disclaimer:this is just personal thought I'm not trying to influence your mind,casting your vote is related to you only and it must be your Decesion!
This election is going to be a game changer for not only the nation but every individual that resides in india, this time we don't have enough options as looking at the performance of current government however we have some new parties as option like aap but going through all we all have opinions regarding the context I'm just sharing mine:
1. जब से मैं समझने लगा हूँ तब से ज्यादा टाइम कांग्रेस की सरकार रही है मैं तब से सुनता आ रहा हूं कि भारत फलाँ फलाँ ईयर तक विकसित देश बन जाएगा...अब तक तो बना नहीं और अगर और पांच साल आपने कांग्रेस को बिठाया तो आगे कई और साल यही सुनना पडेगा...इसलिए वोट जरूर दें और सोच समझ कर दें।
2.मैं कब से सुन रहा था कि कांग्रेस के युवा प्रतिनिधि राहुल देश का प्रतिनिधित्व करेंगे पर कांग्रेस ने पिछले बार भी बेचारे को मौका नहीं दिया,और आज ये युवा 40 साल से ऊपर चला गया फिर भी भाषणों में टाफी और गुब्बाराें की बात प्रमुखता से करता है।
3.हमें एक सशक्त और निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है और कांग्रेस के पास एसा कोई चेहरा नहीं उसके सारे मुख्य लोग बस गैरजिम्मेदार बयान देने में सशक्त हैं और फिर मनमोहन जी को तीसरी बार हम झेल नहीं सकते।
4.हम देश की बागडोर किसी ऐसे पार्टी को भी नहीं दे सकते जिसको अस्तित्व में आया हुए साल भर ही हुआ ये बस परिवर्तन लाने का क्षणिक उन्माद भी हो सकता है।
5.कुछ पार्टी के नेता ये भी कहते हैं कि रेप वगैरह लडके गलती से हो जाते हैं और वो सरकार में आने पर नवनिर्मित फास्ट ट्रैक कानून बदलने का वादा करते हैं हमारे 49 % महिला वोटर ये कतई नहीं चाहेंगे।
6.कुछ कह रहे थे कि गरीब के एक सब्जी ज्यादा खाने से महंगाई बढी है जो लोग 5 स्टार खाना खाने की औकात रखते हुए भी गरीब की थाली पर नीयत रखे ऐसे लोग मुझे तो सरकार में नहीं चाहिए।
7.किसी ने कहा था 5 रूपये में पेट भर खाना मिलता है ऐसे लोगों को मैने आगरा में वोटों के लिए 5 बार पैर छूते हुए देखा है।
8.जो लोग ए सी में रहते हैं विदेश पढे है उन्हें आप हमारे देश की गरीबी और हालात बस दिखा सकते हो महसूस नहीं करा सकते।
9.दूसरी तरफ कोई है जो वहाँ से उठ कर आया है जिस स्थिति में आज भी आधे से ज्यादा भारत है,कोई जिसके कल खाने का ठिकाना नहीं हो वो आज कलक्टर बन जाए उसकी इच्छायें हम सीमित मान सकते हैं वो तो फिर भी एक प्रदेश का प्रधानमंत्री बन गया।
फिर अगर आप किसी करोड़ पति को बिठाया तो वो तो अरब पति बनने की सोचेगा ही।
वो कुछ परिवर्तन लाए ना लाए पर हमें तो उससे उम्मीद है।
----- इसलिए वोट जरूर दें और सोच समझ कर दें।
Thanks